स्वास्थ्य विभाग के अपने नियम अपने कानून, सरकार की पॉलिसी हो रही धराशाई…मामले पर क्या बोले प्रभारी सचिव पंकज पांडे आप भी सुनिए

ख़बर शेयर करें

राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर शासन के अधिकारी भले ही अब मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का फोकस सिर्फ खरीदारी पर ही है प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है जिससे देहरादून के अस्पतालों पर अतिरिक्त बोझ ना पड़े उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों में पॉजिटिव होने के बाद मरीज देहरादून का रुख कर रहे हैं जिससे अस्पतालों में बर्डन बड़ा है उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के साथी लोगों को उपचार मिल सकता है। इसके साथ ही कोरोना काल मे खरीदारी को लेकर भी उन्होंने परीक्षण कराने की बात कही है उन्होंने कहा कि क्रय नीति के तहत ही खरीदारी की जा रही है यदि कोई भी क्रय नीति से हट कर सामान की खरीदारी की गई है वो सही नही है । दरअसल स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों कि अपने ही नियम कानून चल रहे हैं और शासन के अधिकारी सिर्फ उनके भरोसे ही पूरी जिम्मेदारी छोड़े हुए हैं एक सवाल के जवाब में प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने कहा कि हिमोग्लोबिन मीटर से संबंधित मामला उनके संज्ञान में नहीं है इस मामले का परीक्षण कराते हुए देखा जाएगा कि क्रय नीति का पालन किया गया है कि नहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में क्रय नीति के तहत ही सामान खरीदा जा रहा है यदि कहीं क्रय नीति का उल्लंघन हुआ है तो वह सही नहीं है

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित