सरकार के इकबाल को चोरों की चुनौती…. चिकित्सा शिक्षा विभाग के बाद अब पर्यटन विभाग को भी लगा करोड़ों का चूना…

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार, कोटद्वार में चिकित्सा शिक्षा विभाग की भूमि पर हुए खनन के बाद अब कोडिया के निकट स्थित परिसंपत्ति नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट में चोरों ने पूरी संपत्ति को ही तहस-नहस कर दिया, रिसोर्ट से A C से लेकर टीवी पंखे और चौखट तक निकल ली गई जो बताता है कि सरकारी संपत्तियों को किस प्रकार से खुर्द बुर्द किया जा रहा है। लगभग 12 करोड़ की लागत से तैयार नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट का लोकार्पण पर्यटन मंत्री के द्वारा किया गया था जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोटद्वार में रोजगार स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे लेकिन चोरों के द्वारा सरकारी संपत्तियों को ही टारगेट किया जा रहा है अब मामला पर्यटन विभाग के सामने आया तो आनन फानन में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है सहायक पर्यटन अधिकारी सूचना केंद्र कोटद्वार के द्वारा मामले में अज्ञात के खिलाफ ताहिर दी गई है।। इसके बाद पुलिस के द्वारा 380 427 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है कोटद्वार के थाना इंचार्ज मणि भूषण नेगी ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से तहरीर दी गई है जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पर्यटन विभाग की कार्यशाली पर भी सवाल उठने लाजिमी है कि आखिरकार करोड़ों रुपए की लागत से तैयार रिसोर्ट में स्टाफ तक नहीं था जिसके चलते विभाग को यह नुकसान झेलना पड़ा है हालांकि सूत्रों की माने तो आलाधिकारी इस पर जिम्मेदारी तय करने जा रहे हैं जिससे बड़ी कार्रवाई भी सामने आ सकती है।। सूत्र बताते है कि पूर्व में उक्त रिजॉर्ट को 25 लाख रुपए सालाना की लीज पर दिया गया था लेकिन बिजली की व्यवस्था ना होने चलते उक्त एजेंसी को रिजॉर्ट हैंड ओवर तक नही किया गया। जिसके बाद से ही रिजॉर्ट खाली था। मामले को शासन ने भी पत्रावलियां देखी तो उक्त कंपनी का टेंडर ही निरस्त कर दिया गया। सूत्र बताते है कि शासन संपति का आंकलन करते हुए लीज की राशि कम पाई थी जिसके बाद इसे निरस्त किया गया। हालाकि धाकड़ धामी सरकार इस तरह के मामले को लेकर हमेशा गंभीर नजर आती है।।