देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन की m.r.i. खरीद प्रक्रिया किसी के गले नहीं उतर रही है अस्पताल प्रशासन पिछले 8 महीनों से टेंडर प्रक्रिया अपनाए हुए हैं लेकिन शासन ने हरिद्वार महाकुंभ में लगने वाली एम आर आई मशीन के क्रय आदेश के आधार पर ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगने वाली मशीन का 8 करोड से ज्यादा का परचेज ऑर्डर भी जारी कर दिया है ।। आपको बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ में लगने वाली मशीन को लेकर कई शिकायतें व विवाद भी हुए थे जिसके बाद राज्य कैबिनेट की बैठक में चाइनीस मशीन खरीदारी के मामले में भारत सरकार तक से परमिशन ली गई थी जिसके बाद मशीन क्रय करने की अनुमति मिली।। लेकिन दून मेडिकल कॉलेज में गतिमान टेंडर को रोककर हरिद्वार कुम्भ एमआरआई के क्रय आदेश के आधार परचेज ऑर्डर देना समझ से परे है ।। हालांकि सूत्रों की माने तो शासन के द्वारा हरिद्वार महाकुंभ खरीदी जाने वाली हमारी मशीन के आधार पर देहरादून में मशीन खरीदारी का आर्डर दिया है।। एक तरफ जहां सरकार खरीदारी प्रक्रिया में पारदर्शिता दवा कर रही है तो वही अधिकारी सरकार के दावों को ही ठेंगा दिखाकर अस्पतालों में संभाल कर कर रहे है।। सूत्रों की माने तो हरिद्वार कुंभ में लगने वाली मशीन के परचेज ऑर्डर से पहले डेमो तक नहीं लिया गया है लेकिन यह दावा किया गया था कि वर्चुअल डेमो लेने के बाद ही मशीन का क्रय आदेश जारी किया है दरअसल करोड़ों की मशीन किराए को लेकर डेमो पर भी तमाम लोगों ने सवाल उठाए थे जिसके बाद शासन स्तर से अधिकारियों से इसका जवाब भी तलब किया गया था।। इसके साथ ही शासन को उन शिकायतों का परीक्षण करने की भी जरूरत है जो शिकायतें हरिद्वार कुम्भ में क्रय की गई एमआरआई मशीन को लेकर की गई थी।।