सरकार ने लिया समाचार4u की खबर का संज्ञान, ग्लोबल टेंडर का समय एक सप्ताह बढ़ाया गया

ख़बर शेयर करें

सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर में अभी तक किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। टेंडर के लिए तय समय बीतने के बावजूद किसी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला है। डीजी हेल्थ का कहना है कि कंपनियों ने टेंडर के लिए निर्धारित समयसीमा को कम बताया है। इस कारण टेंडर का समय एक सप्ताह, यानी सोमवार 31 मई तक बढ़ाया जा रहा है।सोमवार को ही समाचार 4u ने सबसे पहले आपको बताया था की अभी तक स्पूतनिक की 20 लाख डोज लेने की बात कर रहे स्वस्थ विभाग के टेंडर में किसी ने भी आवेदन नही किया है ऐसे में प्रदेश को वैक्सीन मिलने में देरी हो सकती है ,प्रदेश में इस समय 18 से 44 आयुवर्ग और 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को अलग-अलग वैक्सीन लगाई जा रही हैं। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों की वैक्सीन केंद्र सरकार मुहैया करा रही है, जबकि 18 से 44 आयुवर्ग वालों का वैक्सीनेशन प्रदेश सरकार अपने खर्च पर कर रही है। इस आयुवर्ग के लिए केंद्र से काफी कम वैक्सीन मिल रही है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने खुद वैक्सीन की खरीद के लिए 15 मई को ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किए थे। इसमें कंपनियों को 20 लाख डोज की सप्लाई के लिए टेंडर करने को कहा गया। टेंडर के लिए 10 दिन का समय दिया गया, साथ ही जल्द से जल्द वैक्सीन सप्लाई की बात कही गई।उम्मीद की गई कि कोविशील्ड व स्पुतनिक कंपनियां इसके लिए आवेदन करेंगी। यह समयसीमा समाप्त हो गई है लेकिन किसी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला। इस पर राज्य की ओर से भी इन कंपनियों से संपर्क साध कर कारण पूछा गया। कंपनियों ने साफ किया कि वर्तमान में विश्वव्यापी मांग को देखते हुएवे जल्दी वैक्सीन उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं हैं। इसके अलावा दस्तावेजों को पूरा करने में काफी समय लगता है। टेंडर के लिए दी गई 10 दिन की समयसीमा काफी कम है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने टेंडर की तिथि आगे बढ़ाई है।