त्रिवेंद्र सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि भ्रष्टाचार विरोधी कदम को ही मानती है। जीरो टॉलरेंस के स्लोगन के साथ ही सीएम त्रिवेंद्र आगामी चुनाव में भी उतरने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने एक और टोल फ्री नंबर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग को और मजबूती से लड़ने के लिए जारी करने की तैयारी कर ली है। हालांकि पहले ही भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही तमाम एजेंसियों के होते हुए नए टोल फ्री नंबर को जारी करने से इन एजेंसियों पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर जब पहले ही विजिलेंस काम कर रही है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी टोल फ्री नंबर जारी करने का ऐलान सरकारी एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला है। बहराल प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से अटैच एक टोल फ्री नंबर जारी होने जा रहा है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत त्रिवेंद्र सरकार इस नंबर को जारी करने जा रही है। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत आम लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए की गई थी जिसमें करीब 70% तक की शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। भ्रष्टाचार को लेकर जारी होने वाले इस टोल फ्री नंबर में कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है इसके अलावा एक ईमेल आईडी भी जारी होगी जिसमें भ्रष्टाचार से जुड़े तथ्यों को शिकायतकर्ता भेज सकेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी चुनाव में जीरो टॉलरेंस को मुख्य मुद्दा बनाते हुए चुनाव में उतरने जा रहे हैं ऐसे में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की तरफ से अलग-अलग कई कदम उठाए जा रहे हैं।