देहरादून, दून मेडिकल कॉलेज में टर्मिनेट कर्मचारी से काम लिए जाने के मामले में समाचार 4u की खबर का बड़ा असर हुआ है।। प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज ने मामले में कई कर्मचारियों से जवाब तलब किया है उन्होंने बताया कि बर्खास्त कर्मचारी किसके कहने पर मेडिकल कॉलेज में आता रहा इसका संज्ञान लिया गया है जिसके चलते आसपास बैठने वाले कर्मचारियों से जवाब तलब किया गया है जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।। आपको बता दें कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग से अटैच जीडीमसी में कार्यरत कर्मचारी को बर्खास्त किए हुए लंबा समय बीत गया है लेकिन दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार उससे सेवाएं ली जाती रही जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया था।। मामले पर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के आदेश के बाद दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जवाब तलब किया है जवाब मिलने के बाद कई कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है।।
