निधि उनियाल पंकज पांडे मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार को दी नसीहत….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे व डॉ0 निधि उनियाल मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को जांच से ज्यादा अधिकारियों को नसीहत देने की जरूरत है जिससे इस तरीके के मामले आगे ना बढ़े।। उन्होंने कहा कि यह एक दुखद प्रकरण है ऐसा भविष्य में ना हो इसके लिए सरकार को जिम्मेदारियां तय करने की जरूरत है दरअसल डॉ निधि उनियाल व स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के बीच हुए घटनाक्रम के बाद सरकार असहज दिखाई दे रही है तो इस पर विपक्ष ने भी सिस्टम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।।

यह भी पढ़ें -  नए साल के पहले दिन बेरोजगार संगठन ने सचिवालय के बाहर किया अनोखा विरोध..पैसे की अटैची लेकर पहुंचे युवा..