राज्य में वनों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक ओर राज्य सरकार के तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र द्वारा भेजे गए भारतीय वायुसेना के चौपर आग बुझाने के अभियान में जुड़ गए हैं. केंद्र द्वारा भेजे गए दोनों एयरफोर्स के चॉपर टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस अभियान में वन विभाग, पुलिस प्रशासन फायर और एयरफोर्स की आजादी में काम कर रही हैं. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 68 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि इस फॉरेस्ट सीजन में 1376 वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है इसके साथ ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है.. गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले 1 सप्ताह से वन अग्नि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है