देहरादून, राज्य में भले ही लोगों को ऑक्सीमीटर नहीं मिल रहे हैं लेकिन अधिकारी हैं जो उसकी खरीदारी को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे और उनका फोकस महज हीमोग्लोबीनोमीटर खरीदारी पर ही रह गया है ।।एक तरफ जहां सरकार कोविड को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियम विरुद्ध खरीदारी पर ही अपना फोकस जमाए हुए हैं दरअसल पिछले दिनों विवादों में घिरे हिमोग्लोबीनोमीटर मामले पर अधिकारियों ने विवाद बढ़ता देख इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन अब एक बार फिर अधिकारी इस पर क्रय आदेश जारी करने की तैयारी कर रहे हैं आलम यह है कि ग्लूकोमीटर के बिहाफ पर अब अधिकारी हीमोग्लोबीनोमीटर क्रय करने की तैयारी कर रहे हैं हालांकि पूर्व में ही इस मामले को लेकर अधिकारी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं कि यह मामला परीक्षण के लिए रखा गया है लेकिन हालात अभी भी जस के तस ही पड़े है। अधिकारी अंदर खाने अब क्रय आदेश जारी करने की तैयारी रहे है। जानकारों की माने तो हिमोग्लोबीनोमीटर को लेकर पहले ही ‘एल ओ ए’ जारी कर दिया गया था लेकिन तमाम शिकायतों के बाद फिर इस पर रोक लगा दी गई थी।