शराब तस्करों पर लगातार चल रहा आबकारी विभाग का चाबुक, नरेंद्र नगर में पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप, दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

टिहरी गढ़वाल: मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक समरबीर सिंह बिष्ट व उनकी टीम द्वारा रानीपोखरी-नरेन्द्रनगर बाईपास पर स्थित मनइच्छा देवी मंदिर के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध कार (वाहन संख्या UK 07FK 4290) आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

हालांकि चालक ने वाहन नहीं रोका और तेज गति से भगाने की कोशिश की। थोड़ी दूरी पर उसे रोक लिया गया और कार की तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन से 58 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब बरामद की गई, जिन पर “FOR SALE DEFENCE ONLY UTTARAKHAND” अंकित था। यह शराब काली पन्नियों में छिपाकर रखी गई थी, जिसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान....

वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी पहचान आधार कार्ड के माध्यम से मनोज कुमार (निवासी मिंयावाला, देहरादून) और उमेश कुमार (निवासी ग्राम दैड, थाना उखीमठ, रुद्रप्रयाग) के रूप में हुई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं वाहन को आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के अंतर्गत सीज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक समरबीर सिंह बिष्ट के साथ उप निरीक्षक देवानन्द वेदवाल, आबकारी सिपाही आशीष नेगी, आनन्द गुनसोला और श्रवण कुमार की सक्रिय भागीदारी रही। आबकारी विभाग की इस तत्परता से अवैध शराब तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है।