धामी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द होने जा रहा पूरा..दुरस्त पहाड़ी इलाकों में भी लगने जा रही 3 सिटी स्कैन मशीन….

ख़बर शेयर करें

देहरादून, पुष्कर सिंह धामी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द ही पूरे होने जा रहे हैं इसको लेकर अधिकारियों ने कवायद लगभग पूरी कर ली है।। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान धन सिंह रावत को मिलने के बाद राज्य के तमाम दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजनाएं तैयार की गई थी, जिस पर अधिकारियों ने आचार संहिता लगने से पहले ही काम भी शुरू कर दिया था, जिसका नतीजा है कि अब जल्द ही राज्य में उन कामों को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।। आपको बता दें कि पूर्व धामी सरकार में तीन सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत की गई थी जिन्हें अब धरातल पर उतारे जाने की तैयारी की जा रही है।स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि विभाग द्वारा सम्पूर्ण क्रय प्रक्रिया को पूरा कर लिया है अब शासन से अनुमोदन मिलने के बाद मशीनों का क्रय आदेश जारी कर दिया जाएगा ।। जिससे अलग-अलग स्थानों पर यह तीनों मशीनें लोगो की सुविधाओं के लिए उपलब्ध होंगी।। आपको बता दें कि जून में एक बार फिर कोरोना की दस्तक दिखाई दे सकती है जिससे पहले ही इन सिटी स्कैन मशीनों को खरीदे जाने की कवायद की जा रही है।।

यह भी पढ़ें -  लक्सर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...