राजधानी देहरादून में पुलिस अधिकारी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जिनके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि जगह-जगह लगी लाल बत्ती यों में समय का निर्धारण तक ठीक से नहीं किया गया है जिसके चलते गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी है यातायात पुलिस लोगो जाम से नियाजत दिलाने में नाकाम साबित हो रही है।। दरअसल पिछले दिनों डीजीपी ने सीपीयू की कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दी तो अब सीपीयू कर्मी भी सड़को पर कम ही दिखाई दे रहे है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी की यातायात व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार विभाग कितने गम्भीर है।।

