राज्य में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी डॉक्टर आंदोलनरत हैं डॉक्टर द्वारा आज दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया । 1 तारीख से शुरू हुए आंदोलन मे 7 तारीख तक काली पट्टी बांधकर डॉक्टर अपना विरोध दर्ज करेंगे वही 8 तारीख को डॉक्टर सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार के सामने अपना विरोध दर्ज करेंगे। गुरुवार को डॉक्टर और स्वास्थ्य सचिव के बीच उनकी मांगों को लेकर वार्ता होनी है जिसके बाद आंदोलन की अगली रणनीति भी डॉक्टर तय करेंगे। डॉक्टर इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं उनके अनुसार यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द ही अमल नहीं करती हैं तो डॉक्टर और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।