रिस्पना के पुर्नजीवन को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें

रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एमडीडीए और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।रिस्पना नदी को पुनर्जीवित किये जाने के सम्बन्ध में अपने-अपने विभाग द्वारा एक एक्शन प्लान तैयार किये जाने के निर्देश दिए गए है।जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रिस्पना नदी में बढ रही गंन्दगी से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह डस्टबीन लगायें ताकि कूड़ा नदी-नाले में न जाए।नगर निगम, एमडीडीए, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, पेयजल निगम, दून डिवीजन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रिस्पना नदी को पुनर्जीवित किये जाने के सम्बन्ध में अपने-अपने विभाग द्वारा एक एक्शन प्लान तैयार करें और रिस्पना नदी के पास आने वाले क्षेत्रों के लिए रिस्पना नदी के पुनर्जीवन के लिए लाभदायक कार्य योजना बनाई जाए।