मंत्री यशपाल आर्य को लेकर हुई केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हरक सिंह रावत की चर्चा….

ख़बर शेयर करें

राज्य में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है ऐसे में भाजपा के भीतर चल रहे घमासान को देखते हुए जहां राज्य के नेता खफा विधायकों और मंत्रियों को मनाने का काम कर रहे हैं वहीं अब केंद्रीय हाईकमान तक भी राज्य के मामले पहुंचने लगे हैं।। दरअसल इन दिनों नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के मामले पर हरक सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य के मामले से उन्होंने केंद्रीय नेताओं को अवगत कराया है।। हालांकि अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक मायने भी निकलने लगे हैं लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले हरक सिंह रावत ने एक बार फिर यशपाल आर्य के जरिए केंद्रीय आलाकमान को राज्य की स्थिति बता कर राज्य के नेताओ को नींद जरुर उड़ा दी है।।

यह भी पढ़ें -  डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड को दी ₹6,811.41 करोड़ के रोपवे की ऐतिहासिक सौगात