स्वास्थ्य निदेशक के साथ साथ महानिदेशक का कार्य भी संभालेंगी डॉ0 विनीता शाह, सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने किए आदेश जारी…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 शैलजा भट्ट के रिटायरमेंट के उपरांत निदेशक डा0विनीता शाह को कार्यवाहक स्वास्थ्य महानिदेशक के रूप में तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।। सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने इसके आदेश जारी करते हुए कहा कि वह अपने निदेशक पद के साथ-साथ स्वास्थ्य महानिदेशक के कार्यों का निर्वाहन भी करेंगी।। जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मानदेय या भत्ते नहीं दिया जाएंगे।। आपको बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट 31 दिसंबर को रिटायर हो रही हैं , जिसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक का पद रिक्त हो जाएगा।। फिलहाल स्वास्थ्य निदेशक डॉ विनीता शाह को स्वास्थ्य महानिदेशक के कार्य सौपे गए हैं।।