सीएम के निर्देश अतिक्रमण किसी भी स्वरूप में नही किया जायेगा बर्दाश्त.. मजारों,मंदिरों से वन भूमि कराई जाएगी अतिक्रमण मुक्त…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, लगातार अतिक्रमण पर चल रहे सरकार के चाबुक से अब जंगलों में बनी मजारे व मंदिर भी अछूती नहीं रहे पाएंगे।। जी हां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह साफ कहा है कि अतिक्रमण जहां भी होगा जिस भी स्वरूप में होगा उसे हटाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ।। आपको बता दें कि वन विभाग अपनी परिधि में बने मंदिर व मजारों को चिन्हित कर रहा है जिससे समय रहते क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सके ।। सीएम ने भी साफ निर्देश दिए हैं कि जहां पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है उसे समय रहते हटा दिया जाए।।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले

One thought on “सीएम के निर्देश अतिक्रमण किसी भी स्वरूप में नही किया जायेगा बर्दाश्त.. मजारों,मंदिरों से वन भूमि कराई जाएगी अतिक्रमण मुक्त…

  1. ऋषिकेश में सबसे ज्यादा है,
    भाईजी कल्चर और वोट बैंक के लिए सब न्योछावर कर दिया गया है।

    सरकारी बदहाली के 20 साल

    देवभूमि, तपोभूमि जाकर तो देखें

Comments are closed.