त्योहारों का सीजन आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग मुस्तैद हो जाता है लगातार खाद्य सामग्रियों के सैंपल भी लिए जाते हैं लेकिन रिपोर्ट आने में लंबा अरसा बीत जाता है जिसके चलते कार्रवाई भी कछुआ गति के अनुसार ही होती है।। खाद्य सामग्रियों रिपोर्ट भले ही महीनों बाद आए लेकिन अब जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शराब की सैंपलिंग में इतने मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं कि जैसे शराब की सैंपलिंग करके लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को पूरी तरीके से रोक ही लेंगे । जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी द्वारा बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के निर्देश पर होली पर्व की पूर्व सैंपलिंग की कार्रवाई के तहत सहस्त्रधारा रोड स्थित fl2 वाइन कंपनियों के गोदाम बियर व्हिस्की वाइन के 7 नमूने जांच हेतु राजकीय प्रयोग शाला रुद्रपुर क्वालिटी जांच हेतु भेजे गए जिसमें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं खाद्य सुरक्षा मानक एल्कोहलिक बेवरेज रेगुलेशन के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी होली पूर्व पूर्व बाहर से आने वाले खाद्य वस्तुओं की जांच हेतु सीमा पर भी सैम्पलिंग की कार्रवाई हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है सेंपलिंग की कार्रवाई में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह योगेंद्र पांडेय वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून एवं श्री संजय तिवारी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश द्वारा संयुक्त टीम में कार्रवाई की गई।।
