राज्य में अलग स्वास्थ्य मंत्री दिए जाने की उठी मांग, क्या सीएम लेंगे संज्ञान ??

ख़बर शेयर करें

कोरोना की बढ़ती भयावहता के बीच वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने राज्य के लिए अलग स्वास्थ्य मंत्री की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि, मुख्यमंत्री के पास काफी ज्यादा विभाग के चलते व्यस्तता और काम ज्यादा है। ऐसे में कोरोना काल में अलग स्वास्थ्य मंत्री हो। इस वक्त अधिकारियों से काम करवाना बड़ी चुनौती है। ऐसे में स्वास्थ्य जैसा विभाग अलग मंत्री देखें तो अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सीएम सहयोग करें। हरक ने यह भी कहा कि, वह निजी तौर पर पूरे लॉकडाउन के पक्ष में हैं। तभी संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सकती है। पहले से तैयारी होती तो इतने लोग न मरते
वन मंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने पिछली लहर में कोई तैयारी नहीं की थी। अगर की होती तो ऐसी नौबत नहीं आती। आज हम जिस तेजी और तैयारी के साथ ऑक्सीजन-आईसीयू बेड की व्यवस्था में लगे हैं, यह पिछली लहर के वक्त ही शुरू हो जाता तो शायद इतने लोग ना मरते।