राज्य में स्कूल खुलने की तारीख हुई तय

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर

राज्य में स्कूल खोले जाने को लेकर कैबिनेट की लगी मुहर

पहले चरण में दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं मे पढ़ाई शुरू

कैबिनेट ने लगाई मोहर अब 1 तारीख से खुलेंगे राज्य के तमाम स्कूल

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे देहरादून, सीएम धामी ने किया स्वागत, हर्षिल के लिए होंगे रवाना

स्कूलों को खोले जाने लेकर कैबिनेट ने गाइडलाइंस के साथ स्कूलों को खोले जाने की तैयारी

उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने को लेकर तमाम असमंजस अब खत्म हो गए हैं। त्रिवेंद्र कैबिनेट ने आखिरकार स्कूल खोलने पर मोहर लगा दी है.. हालांकि स्कूलों में सभी कक्षाओं को खोले जाने की बजाय अब महज 10वीं और 12 वीं की ही कक्षाएं खोलने पर निर्णय हुआ है। कैबिनेट के अनुसार 1 नवम्बर से स्कूल खुलेंगे। बताया जा रहा है कि आम लोगों की राय के अनुसार ही कैबिनेट में प्रस्ताव पर चर्चा के बाद ये निर्णय लिया गया है। कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि स्कूल खोले जाने से पहले स्कूलों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा।