गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि हुई तय….

ख़बर शेयर करें

देहरादून

गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का शुभ मुहूर्त हुआ तय

नवरात्र के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने निकाला कापट बंद होने का समय

इसके बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कपाट बंद करने की शुभ तिथि और समय की औपचारिक घोषणा की

यह भी पढ़ें -  अतुल्य रिजॉर्ट में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की छापेमारी, मसूरी इंस्पेक्टर वीके जोशी ने की सख्त कार्रवाई...

गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के अवसर पर होते हैं बंद

इस बार 14 नवंबर को सुबह 10 बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा

उसके बाद निर्वाण दर्शन होंगे

वेद मंत्रों के साथ मां की मूर्ति का होगा महाभिषेक

यह भी पढ़ें -  अब नहीं हो सकेगा खनन में खेल, उत्तराखंड में मानव रहित सिस्टम से खनन पर निगरानी, बिना रॉयल्टी भुगतान के चालान होगा ऑटो जनरेट...

विधिवत हवन पूजा-अर्चना के साथ होंगे कपाट बंद

कपाट बंद होने का अभिजीत मुहूर्त शुभ बेला दोपहर 11:45 में तय किया गया

विधिविधान से पूजा-अर्चना के बाद गंगा की उत्सव डोली को मंदिर परिसर से बाहर निकाला जाएगा,

यह भी पढ़ें -  क्या दिल्ली जाना गुनाह है...? मुख्यमंत्री धामी का दिल्ली दौरा फिर क्यों बनता है सियासी चर्चाओं का केंद्र?

डोली रात्रि निवास चंडेश्वरी देवी मंदिर में करेंगे निवास

15 नवंबर सुबह विधिविधान के साथ मंदिर से डोली मुखवा के लिए करेगी प्रस्थान

अगले वर्ष गंगोत्री धाम के कपाट खुलने तक मां गंगा के दर्शन होंगे मुखवा में