महिला से रेप के आरोपी विधायक महेश नेगी के मामले से संबंधित तमाम जांच की फाइलें देहरादून जनपद से गढ़वाल रेंज कार्यालय को सौंप दी गई है जिसके बाद अब पौड़ी जनपद के श्रीनगर महिला थाना इस मामले की विधिवत जांच करेगा दरअसल महिला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के मामले को आईजी गढ़वाल ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पौड़ी ट्रांसफर कर दी थी जिसके बाद तमाम जांच की फाइलों को अब पौड़ी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया कि समस्त पत्रावलियां जनपद के द्वारा रेंज कार्यलय को उपलब्ध करा दी गई है अब बकायदा इस पर पौड़ी जनपद के श्रीनगर महिला थाने को विधिवत जांच करनी है जिससे कि समय से जांच पूरी करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।