कांग्रेस के दिग्गजों ने भी किया सरकार बनाने को लेकर मंथन शुरू…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाया कर भेजा है दीपेंद्र हुड्डा ने देहरादून में नेताओं से मुलाकात करते बताया कि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है और भाजपा के कुशासन से जनता त्रस्त हो चुकी है वहीं दीपेंद्र हुड्डा का कहना है उत्तराखंड में भाजपा का कोई भी प्लान सक्सेस नहीं होगा क्योंकि यहां सिर्फ प्लान कांग्रेस काम कर रहा है। दरअसल भाजपा के तमाम दिग्गज नेता इन दिनों उत्तराखंड में जमे हैं जिसको देखते हुए कांग्रेस खेमे में भी अब चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है ।। लिहाजा अब कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाए जाने को लेकर कवायद तेज कर चुके हैं कांग्रेस के नेता बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी से कांग्रेस के भीतर बेचैनी भी साफ देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित