कांग्रेस संगठन नहीं जुटा पा रहा है कार्रवाई की हिम्मत, पार्टी को कमजोर बताने वालो पर कार्रवाई से बचने लगे बड़े नेता…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मामले में कांग्रेस के बड़े नेता भी असहज ही दिखाई दे रहे हैं पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने संगठन पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष को कमजोर बताया था जिसके बाद करन माहरा ने इशारों इशारों में उन पर तंज कसते हुए चश्मे का नंबर बढ़ाने तक की नसीहत दे दी थी ऐसे में आज देहरादून पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी इसे अनुशासनहीनता तो माना लेकिन कार्रवाई के नाम पर वह भी बचते हुए दिखाई दिए हरक सिंह रावत लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए यह बात कांग्रेस को अखर रही है लेकिन उसके बावजूद भी उन पर कारवाई करने की कांग्रेस संगठन हिम्मत नही जुटा पा रहा है। लेकिन इस सबके बीच हरक सिंह रावत के खिलाफ कांग्रेस के भीतर माहोल बनता जा रहा है।। हालाकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पूरा मामला प्रदेश अध्यक्ष पर छोड़ दिया है उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र हैं वह किसी प्रकार की भी कार्रवाई कर सकते हैं इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ही निर्णय लेना है।।