बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन…

ख़बर शेयर करें

प्रदेश भर में आज कांग्रेसी नेताओं द्वारा महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया गया कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने 120 दिन में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान तक पहुंचा दिए लेकिन कम करने के नाम पर महज ऊंट के मुंह में जीरा जैसा थमाया गया।। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। जिसे लोग अब समझने भी लगे हैं उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ती महंगाई पर नकेल लगाने की जरूरत है जिससे लोगों को राहत मिल सके।। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को 70 व 75 रुपये करें जिसके बाद ही लोगों को राहत मिल सकेगी।।

यह भी पढ़ें -  6 IAS अधिकारियों को मिली शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी...