चुनाव मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है इस को लेकर कांग्रेस के नेताओ ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है राजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार ने आज नगर निगम में जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में बदलाव की नींव रखने के लिए कांग्रेस को अपना कीमती वोट दें। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने कचहरी में अधिवक्ताओं से भी अपने पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनाने में अधिवक्ता भी अपना मत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।।