नए साल की शुरुआत दून पुलिस ने अपनों से बिछड़े एक युवक को उनके सुपुर्द करने से की। जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात रवि बटला नाम का युवक भटकता हुआ देहरादून के डीएवी कॉलेज के बाहर पुलिस को मिला युवक की मानसिक स्थिति सही न दिखने के चलते धारा पुलिस चौकी इंचार्ज शिशुपाल नेगी युवक को सहारा देकर धारा चौकी लाए, जिसके बाद उसे खाना कंबल और ठंड से बचने के संसाधन दिए । जानकारी के अनुसार रवि बटला 24 दिसंबर 2020 को घरवालों से नाराज होकर पहले दिल्ली में किसान आंदोलन इलाके में पहुंचा जहां 2 दिन गुजारने के बाद देहरादून की बस पकड़कर भटकता हुआ पहुंचा फिलहाल पुलिस ने रवि को सकुशल धारा पुलिस चौकी में रखा है जहां उसके परिजनों से संपर्क किया गया है पुलिस के मुताबिक पानीपत पुलिस से जानकारी मिली कि रवि की काफी दिनों से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है परिजन जल्दी उसे लेने देहरादून पहुंच रहे है।