उधमसिंह नगर आबकारी महकमें की कमान मजबूत हाथों में… एक के बाद एक अभियान से माफियाओं की कमर टूटना तय…

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर जनपद में आबकारी महकमें की कमान राजीव चौहान को मिलने के बाद लगातार चल रहे अभियान से माफियाओं की कमर टूटने लगी है।। अभियान से शराब की तस्करी में भी कमी दर्ज की जा रही । राजीव चौहान के डीईओ की कमान संभालने के बाद अब इलाके में इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि पूर्व में अधिकारियों के द्वारा यदि बेहतर काम किए गए होते तो हालात इस प्रकार के नहीं होते।।। जहां एक तरफ व्यवस्था चाकचौबंद हो रही है तो वहीं सरकारी खजाने में भी इसका बेहतर असर दिखाई पड़ रहा है।। जनपद उधमसिंह नगर , आबकारी आयुक्त और जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में मिल रहे निर्देशों के क्रम में, जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 01 रुद्रपुर टीम द्वारा ग्राम रायपुर, अमरपुर, बिंदुखेड़ा मे 04 भट्ठियां नष्ट की तथा 02 अभियोग दर्ज कर 280 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई साथ ही रमपुरा क्षेत्र मे एक अभियुक्त 9.8 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ते हुऐ 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की की समीक्षा ....

टीम मे आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, आबकारी निरीक्षक पंकज भट्ट, उप आबकारी निरीक्षक बिजेंद्र जीना, प्रधान आबकारी सिपाही

संतोष लोहनी, विकास रावत, सिपाही राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…