सीएमओ ने दी नेताओ और अधिकारियों को नसीहत

ख़बर शेयर करें

देहरादून के सीएमओ डॉ बीसी रमोला ने मास्क पहनने को लेकर नेताओं और अधिकारियों को बड़ी नसीहत दी है उन्होंने नसीहत देते हुए कहा की नेता और अधिकारी मास्क को फैशन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं अपने कार्यालयों में मास्क कभी मुंह से नीचे तो कभी नाक से नीचे करके रहते हैं जिससे कोरोना का संक्रमण और भी ज्यादा फैलने की संभावना बनी रहती है उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी और नेता मास्क पहने जाने को लेकर सजग रहते तो कार्यलयों के हालात शायद इतने बुरे नही होते। ऐसे में नेताओं और अधिकारियों को ही सबसे पहले मास्क की महत्वता को समझना होगा दरअसल सरकारी कार्यालयों में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग गाइडलाइन भी जारी करता है लेकिन उसका उल्लंघन करने में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी पीछे नहीं है स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर सीएमओ कार्यालय तक कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी सबक लेने को तैयार नहीं है। सीएमओ ने कहा कि वो जब अधिकारियों और नेताओं को देखते है तो मास्क के साथ महज मजाक ही बना दिखता है

यह भी पढ़ें -  नए साल के पहले दिन बेरोजगार संगठन ने सचिवालय के बाहर किया अनोखा विरोध..पैसे की अटैची लेकर पहुंचे युवा..