सीएम कार्यलय में तैनात सलाहकारों के कामो का हुआ बंटवारा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात सलाहकारों और अन्य अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य बंटवारा किया गया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार केएस पंवार को उद्योग व फिल्म प्रोत्साहन और सलाहकार डॉ. नरेंद्र सिंह को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, कृषि व कृषि शिक्षा से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा द्वारा दी गई सूचना में बताया गया है कि मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत को प्रिंट मीडिया का जिम्मा दिया गया है। आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट को योजना आयोग, कौशल विकास व पर्यटन विकास से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार रविंद्र दत्त पेटवाल को आइटी, सीएम हेल्पलाइन और डैश बोर्ड में सहयोग का कार्य सौंपा गया है। विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार को मुख्यमंत्री विधानसभा के साथ ही विधायक व सांसदों से समन्वय का कार्य दिया गया है। विशेष कार्याधिकारी जगदीश चंद्र खुल्बे को मुख्यमंत्री भ्रमण और जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता निर्धारण का जिम्मा दिया गया है। विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत को राष्ट्रीय संगठन से समन्वय और केंद्रीय मंत्रालयों से मुख्यमंत्री की भेंट वार्ता की तैयारी की जिम्मेदारी दी गई है।