आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के बेटे का शव देहरादून के होटल से बरामद

ख़बर शेयर करें

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे सिकन्दर कलेर का शव देहरादून के जाखन इलाके में स्थित एक होटल में संदिग्ध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाये हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की स्थिति साफ हो पायेगी। शुरुआती जानकारी यह मिली है कि कल एसएस कलेर के बेटे होटल में ठहरा था और सुबह जब होटल का दरवाजा नहीं खोला गया तो फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उसके बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित