देहरादून, सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों को सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है लगातार सचिवालय संघ के द्वारा सचिवालय भत्ता बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी जिसको लेकर सरकार के द्वारा बड़ा फैसला लेने की तैयारी की जा रही है। सचिवालय में कार्यरत मुलाजिमों के भत्तों में बढ़ोतरी होने जा रही है। वर्तमान में चल रहे हैं सचिवालय संघ के चुनाव में इसका लाभ लेने के लिए भी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियो में होड़ मचती हुई दिखाई दे रही है।। अब तक सचिवालय भत्ते के रूप में मुलाजिमों को ग्रेड पे का 50 प्रतिशत सचिवालय भत्ता मिलता है जिसे बड़ा कर अब 85 प्रतिशत तक करने की तैयारी की जा रही है।