देहरादून, स्वास्थ्य विभाग में आए नए नवेले अधिकारी स्वास्थ्य महानिदेशक की परिक्रमा करने में व्यस्थ दिखाई दे रहे हैं।। जबकि अधिकारियों का ध्यान अपने मूल काम पर रत्ती भर भी नहीं है ।। दरअसल स्वास्थ्य विभाग में महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने स्टाफ अफसर तो तैनात किया जिसका काम स्वास्थ्य महानिदेशालय के भवन समेत डीजी के कार्यलय की फाइलों का अवलोकन करने का भी है लेकिन अधिकारी स्वास्थ्य महानिदेशक की परिक्रमा कर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर रहे हैं एक तरफ सरकार जल संचय जीवन संचय का नारा दे रही है तो वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय में जगह-जगह फैली अव्यवस्था स्टाफ अफसर को दिखाई तक नहीं दे रही है ।। स्वास्थ्य महानिदेशक को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है जिससे स्वास्थ्य मुख्यालय में सरकार के नारों व नियमों की धज्जियां उड़ने से बचाई जा सके।।