जिस आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र से मिला बड़ा सम्मान उसी योजना के कोर्नेशन अस्पताल में हालत देख कर बिफरी नोडल अधिकारी नमामि बंसल…

ख़बर शेयर करें

देहरादून, केंद्र सरकार के स्तर पर भले ही राज्य की आयुष्मान योजना को बड़ा सम्मान मिला हो लेकिन राजधानी देहरादून के जिला अस्पताल में इस योजना के हालातो को देखकर हाल ही में नोडल अधिकारी बनाई गई अपर सचिव स्वास्थ्य नमामि बंसल बिफर गई। उन्होंने मौके पर अधिकारियो निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भवा योजना के प्रचार प्रसार और अस्पताल में बनाई गई हेल्प डेस्क की विजिबिल्टी बेहतर बनाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजना में अब तक सर्वाधिक रक्त दान को लेकर पंजीकरण किए गए है। प्रति दिन की प्रगति को लेकर भी उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो प्रगति 500 तक होनी चाहिए थी वो महज 37 ही हो रही है। उन्होंने कहा कि ऑर्गन डोनेशन को लेकर भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे जोड़ा जा सके।।