उत्तराखंड में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण का सफाया करने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं, इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार का रुख स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में किसी भी सूरत पर सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में किसी संगठन या राजनैतिक दल को अपने हाथों में कानून लेने की अनुमति नहीं है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कहीं अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त होती है तो उसे त्वरित रुप से प्रशासन और संबंधित विभागों को दी जाए, ताकि विधि के अनुसार कार्रवाई हो सके। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में सभी कार्रवाइयां कानून और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही की जा रही हैं और कानून सभी के लिए समान है मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरी तरह संवैधानिक और पारदर्शी तरीके से चलाया जा रहा है।


