देहरादून में शराब की दुकानों से बिगड़ रही यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई…..

ख़बर शेयर करें

देहरादून: राजधानी देहरादून में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयासों के तहत जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर अव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही शराब की दुकानों को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने इनमें से कई दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

प्रशासन द्वारा सर्वे चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान, चूना भट्टा क्षेत्र की दुकान और जीएमएस रोड पर स्थित सरकारी शराब की दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन दुकानों के चलते न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, बल्कि स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जिला प्रशासन के अनुसार, इन दुकानों के आसपास शराब लेने वालों की भारी भीड़ लगने से सड़क पर अवरोध पैदा होता था। इसके साथ ही दुकानों के पास अनियमित वाहन पार्किंग और ट्रैफिक का दबाव भी जाम की प्रमुख वजह बन रहा था। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद आमजन में राहत की भावना देखने को मिल रही है। लोगों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ऐसे ही ठोस कदम उठाए जाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान....

वहीं प्रशासन का कहना है कि भविष्य में यदि अन्य दुकानों से भी यातायात प्रभावित होता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।