देहरादून में बना पहला बाल मित्र थाना

ख़बर शेयर करें

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद आज राजधानी देहरादून के डालनवाला में बालमित्र थाना स्थापित किया गया जहां बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने थाने का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई आवयश्क निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी थानों में बालमित्र विंग बनाई जाएगी जिसमें बच्चों की काउंसलिंग की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर उन्हें फ्रेंडली माहौल मिले जिसे वे अपराध की दुनिया से दूर रहें उसको देखते हुए इस तरीके के कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से भी सभी थानों में बालमित्र विंग बनाने को लेकर अपील करेंगी कि जिससे सभी थानों को इससे जोड़ा जा सके उन्होंने बताया कि इसमें बकायदा काउंसलर के साथ ही वकील व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराधों से दूर रखने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में विवादित भूमि पर बनने वाला बीजेपी का जिला कार्यालय अधर में, वक्फ बोर्ड ने किया था उक्त भूमि पर खुद का दावा… सीएम धामी को फिर लिखेंगे जांच के लिए पत्र...