देहरादून। टीम प्रेरणा ने अवैध शराब के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ऋषिकेश में लगातार छापेमारी के बाद अब टीम ने मसूरी सर्कल में भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग की जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून एवं मसूरी सर्कल की संयुक्त टीम ने ग्राम राजावाला, तहसील विकासनगर में दबिश देकर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम राजावाला में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो अभियुक्त रिंकू पुत्र चरण दास, निवासी राजावाला के घर से नौ प्लास्टिक की टंकियों में लगभग 1800 किलोग्राम तैयार लहन बरामद किया गया। इसके अलावा चार प्लास्टिक के जरिकेनों में करीब 80 लीटर कच्ची शराब भी मिली। टीम ने मौके से शराब बनाने के उपकरण भी कब्जे में लिए।
हालांकि, छापेमारी के दौरान अभियुक्त रिंकू आबकारी टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। टीम ने बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया और कच्ची शराब को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम अब फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। टीम प्रेरणा बिष्ट की यह कार्रवाई देहरादून जिले में बढ़ते अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
