शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के 2 शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मान मिल रहा है, इन्हीं में से एक है देहरादून जिले के एकलव्य आदर्श स्कूल में उप प्रधानाचार्य सुधा पैन्यूली.. सुधा अपने शैक्षणिक कार्यों समेत दूसरी गतिविधियों को लेकर बेहद सक्रिय रहती हैं, और इसीलिए देशभर के जनजातिय स्कूलों में राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाली वो एकमात्र महिला हैं जीवन में हर कोई एक बड़े सम्मान की तमन्ना रखता है, लेकिन पुरुष्कृत होने का सपना पूरा करना इतना आसान नही, वो भी तब जब बात राष्ट्रीय स्तर के पुरुष्कार की हो..उत्तराखंड में शिक्षक सुधा ऐसा ही एक सम्मान पाकर राज्य का नाम देश मे रोशन किया है..देश मे एकलव्य आदर्श स्कूलों में राष्ट्रीय पुरुष्कार को पाने वाली पहली अध्यापिका बनी सुधा का जीवन अध्यापन कार्य मे ही बीता है। सुधा सिर्फ शैक्षणिक कार्यों तक ही सीमित रहने पर विश्वास नहीं रखती, बल्कि उन्होंने छात्रों के लिए कुछ ऐसे नए प्रयोग भी किए हैं जो उन्हें बाकी शिक्षकों से जुदा करते हैं। यही कारण है कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षकों का चयन करने वाली कमेटी ने उनके इस बेहद अलग रवैया और सामाजिक सोच को बच्चों के बीच जागृत करने के तरीके के चलते उनका चयन किया। सुधा पैन्यूली बताती है कि उन्हें सभी की तरह सम्मान पाने की बेहद ज्यादा खुशी है, और उन्होंने अपने स्कूल में कोरोनाकाल के दौरान भी छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए अलग प्रयोग किए हैं। ऑनलाइन शिक्षा के दौरान व्यवहारिक तौर तरीकों से बच्चों को विविध विषयों की जानकारी देना और हर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश उनकी प्राथमिकता में रहा है।
शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मानित
One thought on “शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मानित”
Comments are closed.
जिस से भी हमें कुछ सीखने को मिले उस शख्स को एवं गुरू को शत-शत नमन।