तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (बबीता जी) के खिलाफ पौड़ी पुलिस को मिली शिकायत

ख़बर शेयर करें

पौडी। सब टीवी के धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (बबीता जी) के खिलाफ पौड़ी एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा गया है। शिकायती पत्र में उक्त अभिनेत्री पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। एसएसपी पौड़ी से उक्त अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित

अखिल भारतीय युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह राजा कोली ने एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र में राजा कोली ने लिखा है कि सब टीवी के धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह एक वर्ग विशेष के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित कर रही हैं। मुनमुन दत्ता धारावाहिक में बबीता नाम के पात्र का रोल अदा करती हैं। अभिनेत्री के इस वीडियो सेएक वर्ग विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं। राजा कोली ने एसएसपी से उक्त अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि अभी पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ हैं। पत्र प्राप्त होने पर जानकारी जुटाई जाएगी।