ग्रेड पे को लेकर जहां एक तरफ पुलिसकरयों के परिजन मैं आंदोलन कर रहे हैं वहीं अब उन्हें राजनीतिक समर्थन भी खुलकर मिल रहा है जय हो कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने पुलिस कर्मियों के आंदोलन को पूरा समर्थन दिया है हरीश रावत ने फेसबुक पर अपने समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि, #पुलिस_कर्मियों के ग्रेड-पे को लेकर उनके साथ हूंँ, उनके प्रदर्शन का निर्णय बहुत कष्टपूर्ण है। पुलिस एक अनुशासित बल है, मगर एक तथ्य सत्तारूढ़ दल के लोगों को ध्यान में रखना चाहिये कि आप यदि पुलिस को कुछ दे नहीं सकते हो तो जो कुछ उनको मिला है, उसको आपको छीनना नहीं चाहिये। पुलिस कर्मियों के मन की आह को मैं समझ सकता हूंँ और मैं समझता हूंँ कि राज्य_सरकार चेतेगी और सामयिक कदम उठाएगी।