देहरादून, उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के एमडी नीरज खैरवाल ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि राजस्व वसूली व लाइन हानियों को कम करने में असफल रहने वाले उपखंड अधिकारी अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता उसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने आदेश में साफ किया कि यदि व्यवहारिकता के आधार पर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध वसूली एवं लाइन हानियां कम नहीं की जाती तो उनके वेतन को उसी प्रतिशत में आहरित किया जाएगा जितना कि वे निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध वसूली कर पा रहे हैं। अपने काम को लेकर सख्त लहजे अपनाने वाले आईएएस अधिकारी नीरज खैरवाल पहले ही अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने की हिदायत दे चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी को समझने के बजाय हिला हवाली कर रहे हैं जिसके बाद एमडी को इस तरीके के आदेश जारी करने पड़े