देहरादून, शराब माफियों पर आज एक बार फिर बड़ा एक्शन होता हुआ दिखाई दे रहा है
अमृतसर जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस गंभीर घटना को देखते हुए उत्तराखंड आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है और राज्य भर में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया गया है।मामले की गंभीरता को समझते हुए आबकारी विभाग ने विशेष टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में चलाया जा रहा है ताकि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री में संलिप्त लोगों की पहचान की जा सके। सूत्रों ने बताया कि विभाग को पहले से ही कुछ क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब घटनाओं के बाद कार्रवाई और तेज कर दी गई है। विभागीय टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा न जाए।
