देहरादून, यूरिया की कमी को लेकर पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर उपवास करने का जिक्र किया था जिसके बाद खुद धन सिंह रावत के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से फोन पर बातचीत करते हुए यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था होने की बात कही थी आज एक बार फिर उन्होंने कहा कि यूरिया देने का काम कृषि विभाग करता है सहकारिता विभाग सोसायटी के माध्यम से इसे बेचने का काम करता है राज्य में पर्याप्त यूरिया है लेकिन इसके बावजूद भी अगर पूर्व सीएम हरीश रावत उनके घर पर आना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करते हैं।।