एक्स आर्मी के फ़र्ज़ी कॉर्ड बनाने वाले गिरोह का STF ने किया भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने बीती देर रात छापेमारी की कार्रवाई कर आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फर्जी आई कार्ड के ज़रिए ये गिरोह सैकड़ों युवाओं को एक्स आर्मी पर्सनल बनाकर उन्हें विदेशों की नामी सुरक्षा एजेन्सीस में नौकरी दिलाते थे… इस पूरी करवाई में एसटीएफ ने गिरोह संचालित करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने कई फर्जी दस्तावेज और आई कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ के साथ आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं आर्मी इंटेलिजेंस की गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान स्पेशल टॉस्क फोर्स ने सैकड़ों की तादात में फर्जी आई कार्ड और सैन्य अधिकारियों की फर्जी मुहर बरामद की हैं.