राज्य सरकार ने डॉक्टरों की हड़ताल पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में हड़ताल पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि यह कदम राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर रहे चिकित्सकों के विरोध को देखते हुए उठाया गया है।

प्रदेश में सरकारी कॉलेज से पीजी कर रहे चिकित्सक कोर्स करने के दौरान पूरा वेतन देने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसी वर्ष मुख्यमंत्री ने प्रांतीय चिकित्सक संघ के सम्मेलन में इसकी घोषणा की थी। इसे लेकर मंगलवार को भी इन चिकित्सकों ने सचिव स्वास्थ्य से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था।

बुधवार को हुई कैबिनेट में इस पर निर्णय तो लिया गया, लेकिन वेतन आधा ही रखा गया। इसे देखते हुए चिकित्सक अब हड़ताल की राह पकड़ रहे हैं। इस पर शासन ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के समस्त चिकित्सकों, कार्मिकों एवं राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स कर रहे चिकित्सकों की सभी सेवाओं को आवश्यक सेवाएं घोषित करते हुए इनकी हड़ताल पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।