हरिद्वार कुम्भ में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की जांच का दायरा लगातार बढ़ता ही आ जा रहा है।। कुंभ मेले के दौरान बाहर से आए श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के नाम पर हुए फर्जीवाड़े को लेकर पहले 2 लैबों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई और अब सभी आठों टेस्टिंग लैबों के खिलाफ जांच की जा रही है।। कुंभ मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉ0 अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि कुम्भ मेले के दौरान 8 लैबों के द्वारा सेम्पलिंग की गई थी जिनकी अब पूर्ण रूप से जांच कराई जा रही है।। उन्होंने कहा कि कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए लैबों को सूचीबद्ध किया गया था जिसके चलते सभी लैबों के द्वारा सेम्पल जांच भी किये गए थे ऐसे में सभी 8 लैबों की जांच कराना भी बेहद जरूरी है।। जिससे अन्य लैबों के द्वारा की गई टेस्टिंग का भी खुलासा हो सकेगा।।