एसएसपी श्वेता चौबे ने ज़िले के सीओ व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक, अस्लाह धारकों के अस्लाहों के सत्यापन के दिए निर्देश…

ख़बर शेयर करें

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने आगामी लोकसभा चुनाव व चारधाम यात्रा को देखते हुए जनपद के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। जिसमें सभी को निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि सभी थाना प्रभारी को उनके क्षेत्रों के अस्लाह धारकों के अस्लाहों की शतप्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही करने, विशेष रुप से राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए गांवों के अस्लाह धारकों का शीघ्र सत्यापन कर थाने के अस्लाह रजिस्टरों को भी अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें -  जाँच आदेश के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर ठेकदारों के साथ शराब बार में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की फोटो वायरल…

जनपद पौड़ी की सीमा बिजनौर उत्तर प्रदेश से लगती है अतःउत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बने चैक पोस्टों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी (कोटद्वार व कालागढ़) सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...

जिन स्थानों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) लगायी जानी है सम्बन्धित उप जिलधिकारियों से वार्ता कर उन स्थानों का शीघ्र चिन्हीकरण सुनिश्चित करें।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  शासन ने तीन अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी....

आगामी शुरु होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विशेषकर थाना श्रीनगर, लक्ष्मणझूला अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत खुलने वाली पर्यटन पुलिस चौकियों का चिन्हीकरण भी करें तथा जिन-जिन स्थानों पर दुर्घटना होने सम्भावना अधिक है सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।