पौड़ी
सीएम धामी द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के बाद एसएसपी श्वेता चौबे के जनपद की कमान संभालते ही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सोनू कुमार को लिस्टियाखेत धुमाकोट के पास से 04 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह थेलीसैण क्षेत्र से परमानन्द उर्फ मिस्त्री से गांजा खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में ऊँचे दामों पर बेचता था। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।