एसएसपी देहरादून डॉक्टर योगेंद्र रावत ने आधा दर्जन पुलिस उप निरीक्षकों के तबादले आदेश जारी करते हुए संजय रावत को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ धनंजय को चौकी प्रभारी पंडित वाणी से चौकी प्रभारी हर्रावाला अर्जुन गुसाईं कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी पंडित वाणी अजय रावत चौकी प्रभारी हर्रावाला से थाना बसंत विहार भेजे गए राकेश पुंडीर कोतवाली मसूरी से कोतवाली नगर देहरादून विक्रम नेगी चौकी प्रभारी लालतप्पड़ से चौकी प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश बनाया गया।।